दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर अगर आप भी अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप Amazon par apna saman kaise bache और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको अमेजॉन सेलर पर अकाउंट बनाने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
Amazon पर अपना सामान क्यों बेचे ?
दोस्तों अगर आप एक दुकान खोल कर बैठते हैं तो आप अपने सामान को कुछ ही ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं लेकिन अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केट में ले आए (जैसे-अमेजॉन, Flipkart etc.) तो आप अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में बेच सकते हैं और इसका सीधा-सीधा फर्क आपकी earning पर पड़ता है.Amazon par apna saman kaise bache ?
दोस्तों अगर आप अपना सामान अमेजॉन पर बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अमेजॉन सेलर पर अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि इस पोस्ट में मैंने आपको नीचे बताया हैAmazon seller par Apna account Banane ke liye Jaroori document !
1. PAN CARD 💳
अगर आपकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है तो पैन कार्ड आपकी कंपनी के नाम से बना होना चाहिए. और अगर आपकी फर्म है तो आपका ही पैन कार्ड चल जाएगा
2. GST NUMBER 🔢
अगर आप अपना प्रोडक्ट अमेजॉन पर बेचना चाहते हैं तो आपका जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है
3. BANK ACCOUNT 🏦
आपका चाहे सेविंग अकाउंट हो या क्रेडिट अकाउंट, दोनों में से कोई एक अकाउंट यूज कर सकते हैं
4. E-MAIL ✉
आपके पास एक ईमेल आईडी का होना भी जरूरी है
5. PHONE NUMBER 🔢
आपके पास एक फोन नंबर भी होना चाहिए
अब आप amazon seller पर अपना अकाउंट बनाने के लिए तैयार है
Amazon seller par Apna account kaise banaye ?
1. सबसे पहले तो आपको लिंक पर क्लिक करना है और अमेजॉन सेलर की वेबसाइट पर आ जाना है [ Link ]2. अब आपको यहां पर 2 प्लान दिखाई देंगे पहला प्रोफेशनल दूसरा इंडिविजुअल
आपको प्रोफेशनल( Professional ) सिलेक्ट करना है
Register Now पर आपको क्लिक करना है
3. अब आपको यहां पर कुछ जानकारी भरनी है
Your Name
Password
Again Password
और create your account पर आपको क्लिक कर देना है
4. अब आपको यहां पर अपने बिजनेस का नाम डालना है जिस नाम से आप का बिजनेस रजिस्ट्रेशन हैं और अब आपको terms and condition के बॉक्स को चेक करना है और कंटिन्यू कर देना है
5. आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को OTP ( one Time Password ) के द्वारा वेरीफाई करना है
6. अब आपको यहां पर कुछ डिटेल भरनी होगी
> Store Name: ध्यान रहे आपका स्टोन नेम बिल्कुल यूनिक रहना चाहिए और साथ ही साथ वह आपके प्रोडक्ट को रिप्रेजेंट भी करता हूं ताकि आपके बायर को आप की products ke कैटेगरी का पता चल जाए
> Select Category: अब आप जिस भी कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उस केटेगरी को सिलेक्ट कर ले
> PIN Code: उसके बाद आप अपनी सिटी का पिन कोड भी यहां पर डाल दे
> Phir apna address,
> state
> country bhi Daal De
> उसके बाद अगर आपके सिटी में कहीं भी आसपास Amazon shiping office hai तो आप उसको सिलेक्ट कर दे वरना आपको थर्ड पार्टी से अपने प्रोडक्ट डिलीवरी करवाने होंगे
और फिर continue पर क्लिक कर दें
7. अब आपको यहां पर अपना जीएसटी नंबर डालना है
8. अब आप जिन जिन कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उनको सिलेक्ट कर ले
और फिर next pr क्लिक कर दे
9. अभी यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना है और अपनी शिपिंग चार्ज को भी डालना है और यहां पर आपको अपना टैक्स नंबर भी डालना होगा और फिर अपने डिजिटल सिगनेचर भी यहां पर डाल दें
अब फाइनली आपको यहां पर लॉन्चर your बिजनेस पर क्लिक कर देना है
अब आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट तैयार है
3 Comments
Good
ReplyDeleteThanks you sir
ReplyDeleteमैं अपनी पर्सनल बुक सेल करना चाहती हूं मेरे पास जीएसटी नंबर नहीं है क्या मैं कर सकती हूं
ReplyDelete