दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब अच्छे होंगे आज की इस पोस्टर में आपको बताने वाला हूं कि Domain Authority क्या है और इसको आप अपने डोमेन के लिए कैसे चेक कर सकते हैं. कि आपके Domain Authority Kay है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि Domain Authority क्या है और इसको कैसे चेक करते हैं इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया है जहां पर आप फ्री में अपने Domain Authority को चेक कर सकते हैं
डोमेन अथॉरिटी (Domain Authority) क्या है ?
डोमेन अथॉरिटी एक सर्च इंजन रैंकिंग स्कोर है जिसे Moz द्वारा बनाया गया है जो आपके डोमेन की भविष्यवाणी करता है कि सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट कितनी रैंक लगाएगी . एक डोमेन अथॉरिटी 1 से 100 तक होता है जिसमें 100
नंबर वाले डोमेन अथॉरिटी को अच्छा माना जाता है जबकि 1नंबर वाले डोमेन अथॉरिटी को खराब डोमेन अथॉरिटी ( DA) माना जाता है. डोमेन अथॉरिटी की गणना रूट डोमेन और बैकलिंकिंग के आधार पर की जाती है
डोमेन अथॉरिटी (Domain Authority) कैसे Score होती है
जैसे कि मैंने आपको बताया है कि अगर आपके डोमेन का स्कोर 100 है तो आपका डोमेन बहुत ही अच्छा माना जाता है यानी आपके डोमेन की रैंक बहुत ही ज्यादा है साथ ही अगर आपके डोमेन की अथॉरिटी 20 या 30 है तो यह काफी आसान या मीडियम रैंकिंग में आता है जबकि 70 या 80 रैंकिंग लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है
एक अच्छा डोमेन अथॉरिटी क्या होती है
समानता गूगल और विकीपीडिया जैसी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी काफी ज्यादा होती है जबकि छोटे व्यवसायों को और बैकलिंक वाली वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी काफी कम होती है नई वेबसाइट हमेशा एक डोमेन अथॉरिटी स्कोर के साथ शुरू होती है क्योंकि डोमेन अथॉरिटी का मतलब किसी साइट की रैकिंग क्षमता का पूर्ण सूचक होता है बहुत अधिक डोमेन अथॉरिटी होना आपके लक्ष्य नहीं होना चाहिए . आप अपनी कैटेगरी के ब्लॉक में अच्छी स्कोर हासिल करना है
किसी भी डोमेन की अथॉरिटी को कैसे चेक करते हैं ?
वैसे तो अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं Domain Authority Checker तो आपको बहुत सारी ऐसी फ्री वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप किसी भी डोमेन की अथॉरिटी को चेक कर सकते हैं लेकिन मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट दे देता हूं जहां आप जाकर फ्री में किसी भी डोमेन की अथॉरिटी को चेक कर सकते हैं .
1. Moz
2. WSO
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि डोमिन है थोड़ी क्या है और अपने डोमेन की अथॉरिटी को कैसे चेक करते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा
1 Comments
A new website always starts with a domain authority score because domain authority means a site's ranking capability. Having full domain authority should not be your goal.
ReplyDelete