Instagram ki photo aur video ko kaise download kare | kaisehelp.com


हाल ही में एक सर्वे में पता लगाया गया की फेसबुक से ज्यादा public instagram को पसंद करते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम में बहुत ही अच्छी तस्वीरें अपलोड होती है और साथ ही साथ बहुत ही अच्छी वीडियो भी अपलोड होती है तो ऐसे में अब देख सकते हैं कि  Instagram main aapko ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता जहां से आप photo / video ko डाउनलोड कर पाए
लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको दो ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप instagram की वीडियो या फोटो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे

Instagram ki photo aur video ko kaise download kare

1 तरीका : instagram की Video और फोटो को बिना एप के DOWNLOAD कर पाएंगे
2 तरीका : instagram की Video और फोटो को 1 ऐप की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे यह तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा useful रहेगा जो लोग ज्यादा वीडियोस और फोटो डाउनलोड करते हैं


Download Instagram videos without any app ( 1 तरीका ) :

STEP 1 : सबसे पहले तो आपको उस फोटो या वीडियो का लिंक कॉपी करना है जिसे आप इंस्टाग्राम से डाउनलोड करना चाहते हैं
STEP 2 : अब आपको लिंक को अपने ब्राउज़र में ओपन करना है और www. बाद q  लिखना है और फिर Go पर क्लिक कर देना
STEP 3 :  अब आपके सामने एक लाल रंग का डाउनलोड बटन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है


STEP 4 : अब आपके सामने दोबारा DOWNLOAD NOW का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है
STEP 5 : अब यह फोटो आपके ब्राउज़र में ओपन हो जाएगी आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Download Instagram videos with app ( 2 तरीका ) :

STEP 1 : सबसे पहले तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन के अंदर इंस्टॉल कर लेना है [ Link ]
STEP 2 : अब आपको इस ऐप को ओपन करना है or open instagram pr click कर लेना है
STEP 3 : अब आप जिस भी इंस्टाग्राम photo / video ko डाउनलोड करना चाहते हैं  उसका लिंक कॉपी कर ले अब वापस आप इसी ऐप में आ जाए अब आप देखेंगे कि आप की वीडियोस या फोटो ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं ( जिसका आपने लिंक कॉपी किया था )





तो दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूं कि आपने इंस्टाग्राम से फोटो को वीडियो को डाउनलोड करना सीख लिया है अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल मत भूले

Post a Comment

1 Comments

  1. HD गुणवत्ता में इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए, मैं SnapTube वीडियो डाउनलोडर एप्लिकेशन का उपयोग करता हूं। यह ऐप मुफ्त में एचडी वीडियो और ऑडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा है...

    ReplyDelete