दोस्तों हाल ही में ब्लॉगर में आपने एक नोटिफिकेशन देखा होगा जिसमें गूगल की तरफ से आपको साफ-साफ बताया गया है कि अब आपको अपने ब्लॉग के अंदर कुकीज को एड करना जरूरी है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप अपने ब्लॉगर मे को कुकीज को कैसे एनेबल कर सकते हैं
+ कुकीज क्या होती है
दोस्तों आपने इंटरनेट पर कभी ना कभी किसी भी वेबसाइट पर जरूर देखा होगा कि वह आपसे कुकीज़ की परमिशन अनेबल ओर डिसएबल एबल करने को कहती है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कुकीज एक ऐसी फाइल होती है जो आपके ब्राउज़र में स्टोर हो जाती है जब आप उसको इनेबल कर देते हैं उसके बाद वह आपके पसंद और नापसंद को ट्रैक करती है जिससे फ्यूचर में वह आपको आपकी पसंद और नापसंद के मुताबिक ही कोई प्रोडक्ट या फिर कोई रिलेटेड पोस्ट आपको दिखाएं आज के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट सबसे स्मार्ट कुकीज का यूज़ करती है ताकि वह आपको अच्छे से अच्छा प्रोडक्ट आप की पसंद के मुताबिक आपको बेच सके+ Apne blogger Mein cookies ko kaise add / enable Karte Hain
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि अब आपको गूगल के नए रूल्स के मुताबिक अपने ब्लॉग में कुकीज़ को लगाना जरूरी है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉगर में कुकीज़ को कैसे ऐड कर सकते हैं उसके लिए सिर्फ आपको नीचे लिखे इस पेज को फॉलो करना है
STEP 1
दोस्तों सबसे पहले तो आपको नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करना है और उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करना है
STEP 1
दोस्तों सबसे पहले तो आपको नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करना है और उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करना है
- cookieconsent << Open this site <<
STEP 2
दोस्तों अब आपको यहां पर अपने को कुकीज टेंप्लेट को डिजाइन करना है यहां पर आपको 6 ऑप्शन ऐसे मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने कुकीज को बेहतर / डिफरेंट बना सकते हैं
दोस्तों अब आपको यहां पर अपने को कुकीज टेंप्लेट को डिजाइन करना है यहां पर आपको 6 ऑप्शन ऐसे मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने कुकीज को बेहतर / डिफरेंट बना सकते हैं
- Position : ऑप्शन की मदद से आप अपने कुकीज़ की पोजीशन को सिलेक्ट कर सकते हैं आप चाहे तो कुकीज़ राइट साइड या फिर लेफ्ट साइड या फिर ऊपर या फिर नीचे लगा सकते हैं
- Layout : यहां पर आप अपने कुकीज़ लेआउट को डिजाइन कर सकते हैं
- Palette : इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी कुकीज की टेंप्लेट / यानी कलर को सिलेक्ट कर सकते हैं आप यहां पर अपना मनपसंद कलर भी ऐड कर सकते हैं
- Learn more link : यहां पर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का प्राइवेसी पॉलिसी पेज का यूआरएल Add कर सकते हैं
- Compliance type : यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं अगर आप फर्स्ट ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपके यूजर कुकीज़ को डिसएग्री नहीं कर सकते लेकिन अगर आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो उसमें आपके यूजर को दो ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें एक एलाऊ और दूसरा डिसएबल का होता है
- Custom text : इस ऑप्शन की मदद से आप कुकीज में आने वाले text और बटन का नाम चेंज कर सकते हैं
STEP 3
अब आप आसानी से HTML कोड को COPY कर सकते हैं और अब उस कोड को आप अपनी वेबसाइट की टेंप्लेट में </head> सेक्शन के ऊपर डाल दे और टेंप्लेट को SAVE कर दे.
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए काफी यूज़फुल रही होगी अगर इस पोस्ट में कुछ प्रॉब्लम्स है जो आपको समझ नहीं आया तो वह आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें
2 Comments
badiya jankari di hai apne.
ReplyDeletecasino, poker room, blackjack, bingo
ReplyDeletecasino, poker room, gri-go.com blackjack, https://deccasino.com/review/merit-casino/ bingo room, blackjack, bingo room, poker room, poker room, poker 바카라 사이트 room, poker room, poker room, https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ poker room,