Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आप सब अच्छे होंगे. और आज की इस पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब वीडियो को ब्लॉग में कैसे लगाएं यह बताऊंगा.
Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?
Add YouTube Video to Blog Post
दोस्तों आपने काफी बार देखा होगा की बहुत सरे ब्लोगर अपने ब्लॉग की पोस्ट में यूट्यूब वीडियो को लगाए रखते हैं या एम्बेड कर लेते हैं.यह देखने के बाद आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की कैसे हम अपने ब्लॉग में यूट्यूब वीडियो को लगा सकते हैं.
दोस्त इसके काफी सरे फायदे हैं जैसे अगर कोई आपके ब्लॉग की पोस्ट पर यूट्यूब वीडियो को देखता है तो वह यूट्यूब अप्प पैर रेडिरेक्ट नहीं होगा साथ ही साथ आपके ब्लॉग का वाच टाइम भी इनक्रीस होगा.
तो दोस्तों उसके लिए सबसे पहले आपको निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना है. उसके बाद आसानी से आप अपनी वीडियो को अपने पोस्ट में लगा को सकते है.
Step 1 - सबसे पहले तो आपको यूट्यूब वीडियो को ओपन करना है जिसको आप अपनी ब्लॉग की पोस्ट में लगाना चाहते है .
Step 2 - फिर आपको वीडियो शेयर पर क्लिक करना है आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन खुल जायेंगे, आपको एम्बेड पर क्लिक करना है.
Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?

Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?
Step 3 -  अब आपके सामने एक कोड HTML में ओपन हो जायेगा और निचे ही आपको कॉपी का एक बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है. और पुरे HTML कोड को कॉपी कर लेना है.
Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?
 Step 4 -  अब आप को अपने ब्लॉग की पोस्ट को ओपन करना है. HTML वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको उस HTML कोड को यहाँ पैर पास्ट क्र देना है. 
Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?
Step 5 -  अब आप अपनी पोस्ट में COMPOSE पर क्लिक करना है. अब आप देखेंगे की आपकी यूट्यूब वीडियो आपके ब्लॉग की पोस्ट में लग चुकी है.
Youtube Video Ko Blog/Website me Kaise Lagaye (Embed) ?
अब आप अपनी पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं. दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट हमें निचे कमैंट्स में जरूर बताये. साथ ही साथ इसे उन लोगों तक जरूर शेयर करें जिन को नहीं पता की कैसे अपने यूट्यूब वीडियो को अपने ब्लॉग के पोस्ट में लगते हैं.

Post a Comment

3 Comments