Gmail Account को सुरक्षित रखने के लिए कुछ Tips by Kaise Help


दोस्तों आज की इस दुनिया में हर किसी का एक जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट है और जो लोग स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं उनके लिए तो जीमेल अकाउंट बनाना जरूरी है जितना आसान इस अकाउंट को बनाना है उतना ही मुश्किल इस अकाउंट को सुरक्षित रखना है दोस्तों आज 150 करोड से ज्यादा लोग जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट का यूज करते हैं यह दुनिया की  आबादी का 20% हिस्सा है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जीमेल अकाउंट कितने लोग यूज़ करते हैं तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स बताने वाला हूं

Non-spoof and spoof Ki Pehchan kare :
 सबसे पहले आप किसी भी अजनबी ईमेल को ओपन ना करें अगर आप ओपन करते हैं तो आप उनके द्वारा दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके ब्राउज़र का डाटा और आपकी जीमेल का डाटा भी हैक हो सकता है

 Password :
आप अपने पासवर्ड की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को ना दें और समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे और हो सके तो अपना पासवर्ड जटिल से जटिल बनाएं

 Labelling :
 आप अपनी जीमेल आईडी पर आने वाली ईमेल को लेवलिंग कर सकते हैं इससे आप जानने वाली ईमेल तथा अनजान व्यक्ति की आने वाली इमेल को अलग-अलग लैब में रख सकते हैं

Share :
अपनी जीमेल आईडी को किसी खराब वेबसाइट पर शेयर ना करें हो सके तो अपनी जीमेल आईडी का कम से कम इस्तेमाल करें यदि आप किसी खराब/anjaan वेबसाइट पर अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बनाते हैं तो यह आपको भारी भी पड़ सकता है


@kaisehelp

Post a Comment

2 Comments