Blog ke liye Photo kaha se download kare | Sabse Aasan tarika by Kaise Help


दोस्तों यह सवाल मुझसे काफी लोगों ने पूछा है कि हम Blog ke liye Photo kaha se download kare और जिन फोटो को यूज करके हमारे ब्लॉक पर कॉपीराइट स्ट्राइक ना आए.
दोस्तों अगर आप एक Blogger है तो कहीं ना कहीं यह फोटो डाउनलोड करने वाली प्रॉब्लम आपके लिए काफी बड़ी बन गई है लेकिन आज की इस पोस्ट में आपकी इस प्रॉब्लम का हल मिल जाएगा इस पोस्ट में आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए फोटो डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में यूज़ कर पाएंगे.

Blog ke liye image download karne ki best websites : 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं की ब्लॉक की पोस्ट में इमेज कितना जरूरी होता है  क्योंकि पोस्ट मैं अगर इमेज का यूज ना किया गया हो तो पोस्ट काफी बेकार लगती है ऐसे में इसका सीधा इफेक्ट आपके user पर पड़ता है यहां पर मैं आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप फ्री में अपने ब्लॉक के लिए इमेज डाउनलोड कर पाएंगे और जब आप उन्हें यूज करेंगे तो आपको कोई स्ट्राइक भी नहीं लगेगी यानी वह सभी इमेज ©️ copyright free होंगे.

1. UNSPLASH

दोस्तों यह एक काफी बढ़िया वेबसाइट है जहां से आप हाई क्वालिटी के इमेज/वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इस वेबसाइट पर जाकर इस को सब्सक्राइब करते हैं तो आपको नए इमेज के बारे में ई-मेल से भी जानकारी दी जाती है [ Link ]

2. STOCKSNAP


इस वेबसाइट पर भी आपको हाई क्वालिटी का इमेज मिलेगा इस वेबसाइट पर आपको आपकी पोस्ट से रिलेटेड लगभग हर तरह की इमेज मिल जाएंगे और यहां पर आपको फ्री और Paid दोनों तरह की इमेज मिल जाएंगे लेकिन आप यहां पर सिर्फ फ्री इमेज का ही यूज करें . [ Link ]

3. PIXABAY 

इस वेबसाइट को कई फोटोग्राफर की कमेटी के द्वारा बनाया गया है यहां पर आपको photographer के नाम की कई कैटेगरी मिल जाएगी जहां पर आप हाई क्वालिटी इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फ्री में  यूज भी कर सकते हैं [ Link ]

4. MORGUEFILE 

Morguefile एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप इमेज डाउनलोड करने के साथ-साथ इमेज को अपलोड भी कर सकते हैं और लोगों की मदद कर सकते हैं इस वेबसाइट में एक खास बात यह भी है कि जब आप यहां पर कोई इमेज को डाउनलोड करते हैं तो आप डाउनलोड करने से पहले उस इमेज को Edit भी कर सकते हैं [ Link ]

5. PHOTOS FOR CLASS


यह वेबसाइट काफी प्रोफेशनल है और इस वेबसाइट पर आपको लगभग हर तरीके के फोटो मिल जाएंगे और जिनकी क्वालिटी भी काफी बढ़िया है मैं पर्सनली भी अपने "कैसे हेल्प" ब्लॉग पर इसी वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करके यूज़ करता हूं इस वेबसाइट में एक खास बात है कि आप इसकी को अपने ब्लॉग में widget भी ऐड कर सकते हैं [ Link
 उदाहरण : ⬇️


तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए काफी USEFULL रही होगी और आप अपने ब्लॉग की पोस्ट के लिए अच्छे-अच्छे इमेज डाउनलोड कर पाए होंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो उसे शेयर जरूर करना

Post a Comment

5 Comments