Free me logo kaise banaye | How to Make a free logo in Hindi


दोस्तों क्या आप भी एक फ्री लोगो बनाना चाहते हैं जो दिखने में बिल्कुल प्रोफेशनल हो.  दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आपको logo की जरूरत क्यों होती है अगर नहीं तो मैं आपको बताता हूं.
अगर आपका कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन एक बिजनेस है तो आपको 1 logo जरूर बनाना पड़ता है क्योंकि वह logo आपके बिजनेस की एक पहचान बन जाती है उदाहरण के लिए मैं एप्पल शब्द का प्रयोग करना चाहूंगा तो जैसे ही मैंने एप्पल शब्द का प्रयोग किया आपके मन में एक कटा हुआ सेब बन गया तो दोस्तों यही होती है किसी logo की पावर.
 एक अच्छा logo आपकी बिजनेस को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 

 Free me logo kaise banaye : 
दोस्तों  वैसे तो मार्केट में बहुत तरह के मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो आपको फ्री logo बनाने में मदद करती है लेकिन मैं आपको एक प्रोफेशनल और अच्छे एप के बारे में बताऊंगा जिसे आप एंड्रॉयड ऐप में यूज कर सकते हैं वह जिसको चलाना भी काफी आसान है logo बनाने के लिए आपको सिर्फ नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना है और आप एक बढ़िया लोगों तैयार कर पाएंगे
1. सबसे पहले तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन के अंदर canva app को इंस्टॉल करना है यह 10mb से भी कम का App है



2. अब आपको यहां पर Log in होना है लॉग इन होने के लिए आप गूगल या फेसबुक अकाउंट का यूज कर सकते हैं


3. अब आप इस ऐप के interface par logo की कैटेगरी में जो template है उन्हें सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप + के निशान पर क्लिक कर ke logo सिलेक्ट करके अपना लोगों  बना सकते हैं
4. आप जैसे ही किसी लोगों को या फिर ब्लैंकtemplate  को सिलेक्ट करते हैं उसके बाद आपको उस logo को डिजाइन करना होता है logo को डिजाइन करने के लिए बहुत सारे फीचर आपको दिए गए होते हैं logo डिजाइन कंप्लीट होने के बाद आपको राइट साइड में एक तीर का निशान मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और आप उस लोगों को बिना watermark के अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक अच्छा logo अपनी वेबसाइट या अपने बिजनेस के लिए तैयार कर पाएंगे अगर आपका कोई सुझाव या फिर कोई प्रॉब्लम हो तो हमें नीचे कमेंट में लिखना बिल्कुल मत भूले और पोस्ट को शेयर करना भी ना भूलें

Post a Comment

3 Comments