India's Best payment gateway in Hindi by Kaise Help



   Payment Gateway kya hai ? 

दोस्तों अगर आप भी अपना ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं यानी आप एक ऑनलाइन स्टोर ओपन करने जा रहे हैं तो अपने प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन अपने स्टोर पर बेचेंगे लेकिन उसकी पेमेंट को ऑनलाइन लेने के लिए आपको पेमेंट गेटवे का यूज़ करना होता है जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट की पेमेंट अपने कस्टमर से ऑनलाइन ले सकते हैं
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको India's Best payment gateway के बारे में बताने वाला हूं
India's Best payment gateway in Hindi by Kaise Help

   India's Best payment gateway list 

दोस्तों वैसे तो इंडिया के अंदर बहुत सारे पेमेंट गेटवे हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट की पेमेंट को ऑनलाइन रिसीव कर सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि जो भी पेमेंट गेटवे हैं वह आपसे कुछ ना कुछ चार्ज जरूर लेते हैं मैं आपको सस्ते पेमेंट गेट पर के बारे में बताऊंगा जो आपसे बहुत कम चार्ज लेते हैं

  1   PayUmoney  payment gateway 

PayUmoney एक काफी अच्छा ऑनलाइन पेमेंट gatway है यहां पर आपको 40,000 से ज्यादा कस्टमर PayUmoney के मिल जाएंगे कुछ बैंक भी ऑनलाइन पेमेंट में PayUmoney का यूज करते हैं इसके चार्जेस बहुत ही सस्ते हैं

  2    Instamojo payment gateway 

 यह ऑनलाइन बिजनेस के लिए बहुत अच्छा पेमेंट गेटवे हैं इस पेमेंट गेटवे के माध्यम से आप ऑनलाइन वीडियो ,ऑडियो ,बुक्स  आदि का पेमेंट ऑनलाइन रिसीव कर सकते हैं instamojo पेमेंट गेटवे में आप पेमेंट को व्हाट्सएप ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि पर भी रिसीव कर सकते हैं

  3   CC Avenue payment gateway 

यह भी एक काफी अच्छा पेमेंट गेटवे है इसके अनुसार आप किसी भी बैंक से पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको यहां पर विदेशी मुद्रा का पेमेंट रिसीव का भी ऑप्शन मिल जाता है इस पेमेंट गेटवे का उपयोग काफी कंपनियां कर रही है

  4   PayUbiz payment gateway 

Payubiz एक काफी अच्छा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है इस पेमेंट गेटवे में यह खास बात है कि आप यहां पर नेट बैंकिंग से भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी अगर आप अपने कस्टमर से नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट लेना चाहते हैं तो यह पेमेंट गेटवे आपके लिए बेस्ट है

  5   Zaakpay payment gateway 

 दोस्तों यह भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे में काफी पॉपुलर पेमेंट गेटवे है इसमें आप पूरी दुनिया में कहीं से भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं इससे पेमेंट रिसीव करना बहुत आसान है

दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में 5 ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन बिजनेस में ऑनलाइन पेमेंट रिसीव कर सकते हैं इनको यूज करना काफी आसान है
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको इनमें से कोई ना कोई पेमेंट गेटवे पसंद आ गया होगा जिसका यूज अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Post a Comment

1 Comments

  1. Just wish to say your article is as astonishing. The clearness for your publish is simply nice and i could suppose you’re knowledgeable in this subject. Well along with your permission let me to grasp your RSS feed to stay updated with approaching post. Thanks a million and please keep up the rewarding work. YouTube custom URL

    ReplyDelete