How to create a YouTube professional intro in Hindi | Apne YouTube channel ke liye professional intro kaise banaye bilkul free



 दोस्तों आज की वीडियो उन लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाली है जो लोग अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक प्रोफेशनल इंट्रो बनाना चाहते हैं वह भी बिल्कुल फ्री दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर अपना एक अच्छा इंट्रो बनाते हैं तो वह आपसे कुछ ना कुछ चार्ज करना चाहता है तो ऐसे में काफी लोग उस चार्ज को Pay नहीं कर पाते तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जहां से आप प्रोफेशनल और बिल्कुल free युटुब इंट्रो बना सकेंगे.
How to create a YouTube professional intro in Hindi | Apne YouTube channel ke liye professional intro kaise banaye bilkul free


YouTube intro kya hai ?

दोस्तों अपने ज्यादातर देखा होगा कि जब भी आप किसी एक अच्छे यूट्यूब पर की वीडियोस यूट्यूब पर देखते हैं तो उसका एक अपना पास से 6 सेकंड का प्रोमो वीडियो होता है जिसे हम इंट्रो भी बोलते हैं एक प्रोफेशनल और अच्छा इंट्रो आपके चैनल को प्रदर्शित करता है ऐसे में आपका इंट्रो काफी अच्छा होना चाहिए जिससे यूजर को आप पर भी भरोसा हो जाए

YouTube channel Ke Liye free intro kaise banaye ?

 दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक फ्री इंट्रो बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी लेकिन इस एप्लीकेशन को आपने शायद ही प्ले स्टोर पर देखा होगा तो इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर लीजिए हो सकता है आने वाले टाइम में यह एप्लीकेशन Paid हो जाए इसलिए मैंने इसको पहले से ही अपनी site pr अपलोड कर दिया है जिससे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑटोमेटिकली इसे डाउनलोड कर सकेंगे




STEP 1 : दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और इसको ओपन करना है इस को ओपन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी INTRO और OUT TRO टेंपलेट आ जाएगी आपको जॉन सी भी टेंप्लेट अच्छी लगे उस पर क्लिक करके आप एडिट कर सकते हैं और आसानी से अपने फोन में उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं



Post a Comment

0 Comments