Ban site ko kaise open karty Hai | How To open ban site in Hindi


दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने कंट्री में बैन या ब्लॉक हुई साइट को कैसे ओपन कर सकते हैं दोस्तों आपने देखा होगा कि गवर्नमेंट किसी रीजन से किसी ना किसी वेबसाइट को अपने देश में बेन करती रहती है ऐसे में आप किसी भी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन नहीं कर पाते लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अब किसी भी साइट को अपने मोबाइल फोन में ओपन कर पाएंगे !
 दोस्तों किसी भी बैन हुई वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपको वीपीएन सर्विस का यूज़ करना होता है

 VPN क्या होता है ?
दोस्तों वीपीएन की मदद से आप अपने सरवर को एक देश में बैठे दूसरे देश में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमें सिर्फ आपको एक ऐप को यूज  करना होता है


VPN  कैसे  डाउनलोड करते हैं?
 वीपीएन को यूज करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होता है एक बढ़िया ऐप का लिंक मैंने आपको नीचे दिया है
🔗Android App Download
🔗iPhone App Download
यह दोनों है बिल्कुल फ्री है

VPN कैसे यूज करते हैं ?

1. सबसे पहले तो आपको वीपीएन सॉफ्टवेयर को ओपन करना है


2. अब आपको राइट साइड में क्लिक करना है और जिस कंट्री में आप अपनी लोकेशन दिखाना चाहते हैं उस कंट्री को सिलेक्ट करें ध्यान रहे अगर आप फ्री वर्जन यूज कर रहे हैं तो आप फ्री में मिलने वाली सर्विस का ही प्रयोग कर सकते हैं




3. अब आप देख सकते हैं आपका जो वीपीएन है वह उस कंट्री से कनेक्ट हो गया है अब आसानी से किसी भी बैंक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं



Post a Comment

5 Comments

  1. सर जी क्या जो वेबसाइट हम इंडिया में नहीं खोल पाते वह वेबसाइट अब खोल पाएंगे

    ReplyDelete