दोस्तों अब से 3 साल पहले मैं अपना पहला ब्लॉक शुरू किया था और ऐसे में मैंने शुरू में बहुत सी गलतियां भी की थी जिन गलतियों को शायद मैं अब नहीं दोहराता लेकिन कहीं ना कहीं मैंने उन्हीं गलतियों से बहुत कुछ सीखा. उन्हें गलतियों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह पोस्ट लिखी है
अगर आप भी एक नया ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप भी इन बातों पर जरूर ध्यान देना
1. एक टॉपिक पर ज्यादा फोकस देना :
दोस्तों कहीं ना कहीं हम यह सोचते हैं कि हम अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा टॉपिक पर लिखें जिससे हमें अच्छे व्यू मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता. अगर हम ज्यादा टॉपिक पर ध्यान ना देकर किसी एक टॉपिक पर फोकस करें और इस टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखें तो हमें रिजल्ट अच्छा मिलेगा जिससे आपका ब्लॉग एक ब्रांड ब्लॉक भी बन सकता है .2. बिजनेस की तरह ब्लॉग पर भी इन्वेस्ट करना :
दोस्तों अपने ज्यादातर पड़ा होगा कि आप फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं यह बात कहीं ना कहीं गलत साबित हो जाती है क्योंकि मैं आपको बता दूं कि अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ इन्वेस्ट जरूर करना पड़ेगा जैसे : Buy Domain, Buy Hosting, Buy themesआप को कम से कम 1 साल में ₹10000 तो ब्लॉगिंग बिजनेस में खर्च करने होंगे मैं मानता हूं कि शुरू में आपको इन्वेस्ट करने में बहुत प्रॉब्लम होगी लेकिन जैसे-जैसे आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाओ गे तब आपको अच्छा रिजल्ट ही मिलेगा.
3. SEO पर काम करना ना भूले :
दोस्तों आप चाहे अपने ब्लॉग के आर्टिकल को कितना भी अच्छा बना ले और चाहे अपने ब्लॉग पर आप कितनी भी पोस्ट डाल ले यह पोस्ट किसी भी काम की नहीं होगीक्योंकि जब तक आप की पोस्ट SEO फ्रेंडली नहीं होगी तब तक आप की पोस्ट आपके viewers तक नहीं पहुंच पाएगी इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा Back Link बनाएं और SEO पर काम भी करें.
4. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे :
दोस्तों ज्यादातर ब्लॉगर सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते ऐसे में कहीं ना कहीं उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक पर फर्क पड़ता है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप लगातार अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर एक्टिव रखेंगे तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा5. रोज रोज अपने ब्लॉग की Rank Check ना करो :
दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग हैं यही करते हैं की जैसे ही उनको ब्लॉक बनाए 2 या 3 महीने हो गए वह रोजाना अपनी ब्लॉक की Rank चेक करते रहते हैं ऐसे में vo log बहुत ही निराश भी रहने लगते हैं जिससे आपके ब्लॉग के आर्टिकल पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है आपको बता दूं कि कोई भी ब्लॉगर 1 दिन में सफल नहीं हो जाता और जो लोग सफल है अपने ब्लॉग के इस करियर में उन्होंने कहीं ना कहीं दिन रात मेहनत करके अपने ब्लॉग को top rank पर laye है अगर आप भी लगातार मेहनत करेंगे तो आपका ब्लॉग भी उन्हीं टॉप लिस्ट में होगा.मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमैंट्स में अपनी राय के बारे में जरूर बताएं .
10 Comments
Thanks you sir j... . Very useful post likhe apne
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी बातें बताएं
ReplyDeleteYou are the best blogger. . Sir j
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood j
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमैं ₹2000 इन्वेस्ट कर सकता हूं
ReplyDeleteOK.. .Thxuuu j
ReplyDeletegood info
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete